देवल संवाददाता
अशोक ठाकुर, कोपागंज। स्थानीय थाना के खिलाफ पुलिस द्वारा रास्ते में सीढ़ी बनाने का आरोप लगाकर लेकर पैसा मांगा गया।पीड़ित द्वारा असमर्थता जताने पर उसकी सीढ़ी को पुलिस द्वारा तोड़वा दिया गया।पुलिस द्वारा बार-बार परेशान करने को लेकर सम्राट पृथ्वी राज शब्दभेदी सेना के अध्यक्ष पवन चौहान के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने बैनर लेकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।वही दुकानदारों से भिक्षाटन कर पुलिस को पैसा देने के लिए थानाध्यक्ष ने पीड़ित से तहरीर मांगा और जांच कर कार्यवाही करने की बात कही तब जाकर मामला शांत हुआ।थाना क्षेत्र के झझवा निवासी रामकुंवर अपनी मकान बनवा रहा है और रास्ते को छोड़कर सीढ़ी बनवाया था जिसकी शिकायत पड़ोसी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवैध सीढी़ बनाने की बात कही थी।दोनो पक्षो को पुलिस ने बुलाया और थाने में शाम तक बैठाया।जब घर जाने के लिए रामकुंवर ने कहा तो पुलिस वालों ने 5000 हजार रुपये सीढी़ बचाने के लिए मांगा।आरोप लगाया कि दूसरे दिन पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और सीढ़ी को तुड़वा दिया।पीड़ित ने कहा कि पुलिस कर्मियों ने कहा कि सीढी बनाना है तो दस हजार रुपये दो तो बनाने दूंगा।इस बात को रामकुंवर ने सम्राट पृथ्वी राज शब्दभेदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौहान को बताया।गुरुवार को दोपहर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीड़ित के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं को लेकर कोपागंज थाना पहुँचे।और भातकोल मोड़ से बैनर लेकर दुकानदारों से भिक्षाटन किया पुलिस को पैसा देने के लिए।पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन देख सभी पुलिस कर्मी सहमे रहे।वही थाने पर मौजूद थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह से सभी लोग मिले।थानाध्यक्ष ने सभी को समझाया और प्रार्थना पत्र मांगा।और आश्वासन दिया कि जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।तब जाकर सभी शांत हुए और रामकुंवर ने तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष को दिया।वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर कार्यवाही नही हुई तो जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देंगे।