अम्बेडकरनगर में महामाया मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरो ने बकाया वेतन के भुगतान को लेकर हंगामा किया। काम छोड़ बाहर निकल कर वेतन नहीं तो काम नहीं का नारा लगाकर करीब दो घन्टे तक जमकर हंगामा किया। वहीं, नारा लगा रहे डॉक्टरों एवं प्राचार्य के बीच तीखी बहस भी हुई। रेजिडेंट डॉक्टरो का कहना है कि उन्हें 4 माह से वेतन नहीं मिला है।महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरो ने शुक्रवार को मेडिकल कालेज कैंपस में निकल कर हाथ में नारों से लिखीं तख्तियां लेकर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में अफरातफरी का माहौल रहा। वेतन के लिए हंगामा कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरो की प्राचार्य से तीखी नोकझोक हुई।रेजिडेंट डॉक्टरों ने नारा लगाया कि वेतन नहीं, तो काम नहीं। रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि उन लोगों को चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे वह लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। डॉक्टरों ने प्राचार्य के व्यवहार पर भी नाराजगी जताई। प्राचार्य अमीरुल हसन ने कहा कि वेतन के लिए शासन को पत्राचार किया गया है।