आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दिव्यांगजनोंं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ रहे। इस दौरान जिले के दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी शशांक शेखर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से चौथी बार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण हो रहा है आज 300 लोगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है इसके अलावा दिव्यांग जनों का जो स्कूल है वहां पर भी 25 हजार रुपए का अनुदान वह दे रहे हैं।



