देवल संवाददाता
लालगंज (आजमगढ़ )। बाल विकास परियोजना के आगनवाडी केन्द्रों पर हाट कुक्ड मिल योजना संचालित करने के सरकार के निर्देश पर नगर पंचायत कटघर लालगंज के केन्द्रो के लिए खाना बनाने व खाना खाने के लिए बर्तन वितरण किया गया । नगर पंचायत मे आगनवाडी केन्द्र पर 03 से 06 वर्ष के बच्चो को गर्म पका पकाया भोजन खिलाने के लिए सरकार निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा खाना बनाने व खाना खाने के लिए आगनवाडी कार्यकत्रियो को बर्तन वितरण किया गया जिसमे पांच ( को- लोकेटेड ) प्राथमिक विद्यालय पर संचालित होते है उन्हे 25 थाली ,25 गिलास ,25 कटोरी, 25 चम्मच व उन्नीस केन्द्र ( नान को - लोकेटेड ) बाहर है । जहां खाना बनाने व पकाने के लिए एक गैस चुल्हा , एक भगौना , एक कड़ाही , 25 थाली , 25 चम्मच , 25 गिलास , 25 कटोरी सहित अन्य सामान वितरण किया गया । अधिशाषी अधिकारी सूर्य नाथ सरोज ने बताया कि गैस सिलेण्डर भी जल्द से जल्द वितरण किया जाएगा । वही सीडीपीओ रामनिवास सिंह ने बताया कि हाट कुक्ड मिल योजना के अन्तर्गत बच्चो को गर्म भोजन खिलाते के लिए बर्तन सेट वितरण किया गया है। सभी बर्तनो को सेण्टरो पर रखना है। इस अवसर मुख्य सेविका मीना राय , मुख्य सेविका खुर्शीद बानो , वरिष्ठ लिपिक अनूप श्रीवास्तव , आगनवाडी कार्यकत्री नीतू सिंह , रिकी सोनी , लक्ष्मीना सोनकर , रेखा सिंह , गीता यादव , लीलावती , अनीता सोनकर , शिशु वाला मौर्या , रेनू देवी , सावित्री देवी, शीला देवी सहित अन्य को वर्तन सेट वितरित किया गया ।



