पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए युवाओं ने सोमवार को खजनी कस्बे में प्रदर्शन किया। पूरे कस्बे में घूमकर युवाओं ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा, मुख्य तिराहे पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया।एसएसआई मनोज कुमार पांडेय और एसओ गौरव कन्नौजिया मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाया। युवाओं ने उनसे कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा में काफी धांधली हुई है। उन्होंने पेपर लीक होने का भी आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं से लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा। उन्होंने कहा कि आप लोगों की शिकायत से प्रदेश शासन को अवगत करा दिया जाएगा।पुलिस के समझाने पर युगों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया और प्रार्थना पत्र दिए बिना ही चले गए।पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला को ज्ञापन देकर इसे निरस्त कराने की गुहार लगाई। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग में हुई अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा के पेपर के प्रश्न परीक्षा से पहले ही लीक कर दिए गए थे। ऐसे में अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा निरस्त कराई जाए।पुलिस भर्ती के अभ्यार्थियों ने सोमवार को तहसील पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। काफी देर तक तहसील परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। इसके बाद अभ्यर्थी एक मांग पत्र एसडीएम कुंवर सचिन सिंह को दिए गए पत्रक में कहा गया कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने की बात इंटरनेट मीडिया पर खूब चल रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर समय से एक दिन पहले ही इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लीक हो गया। इसके बाद भी परीक्षा कराई गई है, जिसमें गड़बड़ी होने की पूरी संभावना है। ऐसे में परीक्षार्थियों के हितों को देखते हुए परीक्षा को रद्द करते हुए नए सिरे से फिर से परीक्षा कराई जाए।