प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को करखियांव में होने वाली जनसभा से पहले हाल में ही तैनात लेखपालों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मंच पर प्रधानमंत्री के हाथों प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले वाराणसी मंडल के पांच लेखपालों का चयन किया जा रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी पूर्वांचल के जीआई उत्पादों के ऑथराइज्ड यूजर को टैग भी सौपेंगे।रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को भी मंच पर ऑफर लेटर प्राप्त करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा गाय पालकों सहित सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को दो दिवसीय काशी प्रवास पर आएंगे। 22 फरवरी की रात में पीएम मोदी सूरत से वाराणसी पहुंचेंगे और बरेका गेस्ट हाउस में ही रात्रि प्रवास करेंगे। अगले दिन स्वतंत्रता भवन में सांसद खेलकूद, सांसद फोटोग्राफी, सांसद ज्ञान और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं से भी संवाद करेंगे। इसके बाद वे सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर जाएंगे और संत निरंजन दास से मुलाकात के बाद संगत को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ 22 फरवरी की रात बरेका गेस्ट हाउस में बैठक कर सकते हैं। फिलहाल संगठन की ओर से यह प्रस्ताव दिया गया है। मगर, अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी संगठन के कुछ पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सकते हैं।प्रधानमंत्री के 23 फरवरी को सीरगोवर्धन और करखियांव में होने वाली जनसभाओं की सफलता के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पूरी व्यवस्था को दो भागों में बांट दिया है। सीरगोवर्धन में होने वाली जनसभा के लिए कार्यक्रम प्रमुख महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय को बनाया गया है। वहीं करखियांव में होने वाली जनसभा के कार्यक्रम प्रमुख की जिम्मेदारी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल संभालेंगे।पीएम मोदी के स्वागत में 22 और 23 फरवरी को शहर में श्रीराम का जयघोष लगाया जाएगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक महीने बाद 22 फरवरी को प्रधानमंत्री का काशी आगमन हो रहा है। पीएम मोदी के काशी आगमन पर उनका भव्य स्वागत हो, इसके लिए व्यापक योजना बनाकर जिम्मेदारी तय की गई है।