बरसठी पुलिस ने तीन शातिर अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के नगदी रूपए के साथ चोरी का बकरा बरामद करने का दावा किया है। बरसठी थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार पाठक मय़ उप निरीक्षक मंजीत कुमार मय पुलिस टीम के चेकिंग दौरान तीन शातिर चोर राजकुमार बनवासी पुत्र प्रमोद कुमार ग्राम जोगिया शेखपुर थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज उम्र करीब 23 वर्ष दूसरा पुरन बनवासी पुत्र स्व0 सतई निवासी ग्राम पौहर थाना मछलीशहर उम्र करीब 21 वर्ष तीसरा कटहरी बनवासी पुत्र अशर्फी निवासी ग्राम बघनरी थाना बरसठी उम्र करीब 25 वर्ष को बसुही नदी पुल बहद ग्राम बेलौनाकला के पास से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के 3900 रूपए व चोरी का बकरा बरामद आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।