डॉ अनिल सिंह, देवल संवाददाता
कोपागंज, मऊ । नगर पंचायत प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ आक्रोश और विरोध प्रदर्शन करते हुए मजदूर एसोसिएशन के अध्यक्ष व प्राचीन गणेश मंदिर के महंत बाबा गुलाब दास ने मंगलवार ने कहा कि थाने के बगल में सार्वजनिक शौचालय के खोलने और बन्द करने को लेकर कोई समय निर्धारित नहीं है। कर्मचारी सुबह आठ बजे खोलता है और शाम आठ बजे के बाद शौचालय बन्द कर घर चला जाता है। ऐसे में शिव मंदिर हनुमान मंदिर और गणेश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि यहां टैक्सी स्टैंड,स्कूल,डाक घर और मंदिर होने के चलते तीन चार वर्ष पहले करीब सोलह लाख के अधिक बजट से थाने के बगल में सार्वजनिक शौचालय बना था। लेकिन इतने कम समय से के अन्दर सार्वजनिक शौचालय के फर्श शीट टूट कर धंस रहें हैं। शौचालय के तीन शीट धंसने से उसमें ताले लगे हैं। विरोध प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन सार्वजनिक शौचालय के रखरखाव को लेकर लापरवाह बना है। जिसके चलते सार्वजनिक शौचालय आने वाले लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है । विरोध प्रदर्शन के दौरान केशव दास जी महाराज,पप्पू सोनकर,जय श्री सोनकर, सर्वे साधु, बच्चन सोनकर, लल्लन,धीरेंद्र राय,रूपचंद चौहान दिनेश पटेल उर्फ हनुमान जी आदि मौजूद थे ।