संतोष कुमार मिश्र, देवल संवाददाता ।
बूढ़नपुर आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर दरगाह गांव निवासी यासिर पुत्र तौकीर अहमद ने बताया है कि मेरी आबादी की जमीन खुद की है। जिस पर कब्जा पुराने समय से मेरा चला आ रहा है। मेरा द्वारा मेरी आबादी की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था कि विपक्षी द्वारा रोका जाने लगा। मैने इस बात की शिकायत एस डी एम से शिकायत की एस डी एम ने राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल को निर्देशित किया गया कि विवादित जमीन की रिपोर्ट प्रेषित करें। हल्का लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाई गई कि यह जमीन आबादी की है। इसके बाद भी एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य द्वारा बिना रिपोर्ट देखे हुए मेरी आबादी की जमीन पर जबरदस्ती विपक्षी से मिलकर कब्जा करवा दिया गया। पीड़ित ने बताया कि मेरा पूरा परिवार अब जाकर इस संबंध में मुख्य मंत्री से मिलकर शिकायत करेगा। जबकि अभी कोई आबादी का मामला सामने आता है तो प्रशासन के लोग कहते है कि मामला आबादी का है। इसमें राजस्व टीम कुछ नहीं कर सकती है। इस मामले में दीवानी न्यायालय ही निर्णय ले सकता है। आखिर किस कारण एस डी एम साहब आबादी में कब्जा कराने के लिए लालायित हो गए हैं। पीड़ित ने वरिष्ठ अधिकारी लोगों से कार्यवाही की मांग की है।