थाना कप्तानगंज के अंतर्गत आने वाले एक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने निकलवा ली पीड़ित व्यक्ति के भूमिधरी से जबरदस्ती मानक के खिलाफ मिट्टी। पीड़ित व्यक्ति ने मांगा था जनसूचना के तहत रिपोर्ट जिस पर ग्राम पंचायत ने लगाई झूठी रिपोर्ट। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जो कि कप्तानगंज थाने में टाप टेन लिस्ट का अपराधी भी है। आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरौली टोडर गांव निवासी बिंद्रेस पाण्डे ने बताया कि भरौली टोडर गांव में गाटा संख्या 607 मेरी व मेरे भाई की भूमिधरी है। उसमे मेरे द्वारा खेती बारी की जाती है। मेरे गांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सागर द्वारा गुंडई के बदौलत मेरे भूमिधरी से लगभग 6 से7 फुट गहरी खाई करके मिट्टी निकाल ली गई। जब मेरे द्वारा पुलिस से शिकायत की गई तो मौके पर कप्तानगंज पुलिस आई और जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस संबंध में जब मेरे द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई तो ग्राम पंचायत अधिकारी अभिषेक मिश्रा द्वारा झूठी रिपोर्ट प्रेषित की गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सागर राम छोटी जाति से आते हैं। हर समय मुझे झूठे केस में फसाने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तान गंज संजय कुमार पाल से बात हुइ तो उन्होंने बताया कि अभी राजस्व विभाग की कोई रिपोर्ट नही आई है। जैसे ही कोई रिपोर्ट आती तो जॉच कर कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोगों से कार्यवाही की मांग की है।