मनारा चोपड़ा बिग बॉस सीजन 17 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। उन्होंने कई पॉपुलर स्टार्स को पीछे छोड़कर सलमान खान के शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में अपनी जगह पक्की की है। मनारा चोपड़ा की बिग बॉस जर्नी तो हम देख चुके हैं लेकिन क्या आपको उनके इन विवादों के बारे में पता है।प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन सिस्टर मनारा चोपड़ा ने बॉलीवुड में फिल्म 'जिद' से कदम रखा था। हालांकि, उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बड़ी बहनों की तरह सफलता नहीं मिली। मनारा चोपड़ा ने हिंदी भाषा में सिर्फ दो फिल्में की और उसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख कर लिया।हालांकि, उन्हें फिल्मों से वो सफलता और प्यार नहीं मिला, जो उन्हें बिग बॉस सीजन 17 ने दिला दिया। जिसचीज की तलाश में मनारा चोपड़ा सलमान खान के शो में आई थीं, उन्हें वो मिल गयी, जो है बहनों से हटकर उनकी खुद की एक पहचान।बिग बॉस सीजन 17 में नजर आ रहीं मनारा चोपड़ा का इस शो में साढ़े तीन महीने का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। जहां घर में उनके एक्सेंट का मजाक बनाया गया, तो वहीं उनके किरदार पर उंगलियां भी काफी उठीं।हालांकि, इस सफर में आखिरकार उन्होंने जैसे-तैसे टॉप 5 फाइनलिस्ट के रूप में अपनी जगह बना ली। मनारा चोपड़ा के परिवार के बारे में तो फैंस पहले से जानते हैं, लेकिन चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े उन विवादों के बारे में जिनसे शायद आप अब तक अंजान थे।मनारा चोपड़ा जब बिग बॉस 17 के घर में आई थीं तो शुरुआत में ही अभिषेक कुमार से उनका उनकी बहनों के बारे में बात करने को लेकर बड़ा झगड़ा हो गया था। अभिषेक ने उन्हें शुरुआत में ही परिणीति चोपड़ा की डुप्लीकेट कह दिया था, जिससे मनारा काफी चिढ़ गयी थीं।