गाजियाबाद तहसील से बृहस्पतिवार को राजस्थान के सीकर निवासी युवक को चार-पांच युवकों ने कार में डालकर अगवा कर लिया। युवक जिस युवती के साथ कोर्ट मैरिज करने तहसील आया था उसने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने युवकों की कार का पीछा राजस्थान तक किया। देर रात झुंझनू से पांच आरोपित गिरफ्तार कर युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया।गाजियाबाद तहसील से बृहस्पतिवार को राजस्थान के सीकर निवासी युवक को चार-पांच युवकों ने कार में डालकर अगवा कर लिया। युवक जिस युवती के साथ कोर्ट मैरिज करने तहसील आया था उसने मामले की सूचना पुलिस को दे दी।पुलिस ने युवकों की कार का पीछा राजस्थान तक किया। देर रात झुंझनू से पांच आरोपित गिरफ्तार कर युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया।राजस्थान के सीकर से बुधवार को प्रेमी युगल भागकर गाजियाबाद आ गया था। बृहस्पतिवार को दोनों कोर्ट मैरिज के लिए तहसील आए हुए थे।लड़की के परिवार को इसकी जानकारी मिली तो वह भी तलाशते हुए तहसील पहुंच गए और युवक को कार में अगवा कर ले गए। युवती ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी।पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मोबाइल नंबर और कार नंबर के आधार पर युवकों की कार का पीछा करना शुरूकर दिया। राजस्थान के झुंझुनू जनपद के बग्गड़ थानाक्षेत्र में पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपितों की कार को रोक पकड़ लिया।पुलिस का कहना है कि आरोपितों में लड़की का भाई शुभम, राजेंद्र, आकाश, दलीप और विजय शामिल हैं। सभी आरोपित राजस्थान के सीकर जनपद के रहने वाले हैं। पीड़ित युवक महेंद्र को सकुशल बरामद कर आरोपितों की कार भी बरामद की गई है।पुलिस का कहना है कि आरोपित युवक की हत्या करने के उद्देश्य से अगवा कर ले गए थे। पकड़े गए आरोपित शुभम ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि महेंद्र उनके ही इलाके में रहता है।बुधवार को वह उसकी बहन को अपने साथ ले आया था क्योंकि दोनों शादी करना चाहते हैं, लेकिन एक ही गोत्र के होने की वजह से स्वजन शादी के लिए तैयार नहीं हैं।