डीसीपी आरएस गौतम एडीसीपी चंद्रकांत मीणा और एसीपी नीतू ने पुलिस की पीठ थपथपाई और 20 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई। महमूरगंज अंतर्गत पंचशील कालोनी निवासी अंकित मेहरा के मोबाइल पर 17 जनवरी को पहली बार फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।बदमाशों ने अंकित की पत्नी के मोबाइल पर भी रुपये के लिए काल किया और धमकी दी कि...विद्युत केबल के कारोबारी से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने घुघरानी गली बासफाटक के पंकज पाठक और किरहिया खोजवा सरायनंदन भेलूपुर के प्रताप घोष को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।कारोबारी ने रुपये देने की हामी भरी तो बदमाशों अपने नौकर से रुपये भेजने को कहा और फंस गए। असल में कारोबारी के नौकर की जगह सिगरा थाने का सिपाही अनूप कुशवाहा सादे वेश में रुपये देने भेलूपुर थाना अंतर्गत ब्राडवे होटल के निकट बाबा कीनाराम पर पहुंचा था। जहां सिगरा थाने की फोर्स ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।डीसीपी आरएस गौतम, एडीसीपी चंद्रकांत मीणा और एसीपी नीतू ने पुलिस की पीठ थपथपाई और 20 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई। महमूरगंज अंतर्गत पंचशील कालोनी निवासी अंकित मेहरा के मोबाइल पर 17 जनवरी को पहली बार फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।बदमाशों ने अंकित की पत्नी के मोबाइल पर भी रुपये के लिए काल किया। दोनों को हिदायत दी कि रुपये न मिले तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। अंकित सिगरा थाने पहुंचे तो वहां भी रुपये के लिए फोन आ गया।इंस्पेक्टर राजू सिंह के कहने पर कारोबारी ने रुपये देने के लिए हामी भरी और बदमाशों के कहने पर अपने नौकर से रुपये भेजने को राजी हो गए। उन्होंने एक बोरी में रुपये के आकार के कागज भरकर नौकर रामू को भेजा, लेकिन रणनीति मुताबिक सिपाही उसका ड्रेस पहन आगे का काम पूरा किया। बदमाश उसे रामनगर बुलाए थे, लेकिन उनका लोकेशन भेलूपुर में था। सिपाही रामनगर पहुंचा भी नहीं था कि फोन कर बदमाश भेलूपुर बुलाए, जहां दिन में 11.50 बजे पकड़े गए।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, दारोगा अरूण प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी सतेश राय, अभय नरायण सिंह, राकेश सिंह, कांस्टेबल अनुप कुशवाहा, चिन्ताहरण तिवारी रहे।