बलिया में गणतंत्र दिवस के अवसर पर साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले इच्छुक बालक तथा बालिकाएं 23 जनवरी से 25 जनवरी तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह जानकारी जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने दी।क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग बलिया द्वारा बालक-बालिकाओं के लिए एक साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन 26 जनवरी की सुबह 7 बजे जनपद वीर से लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया है। यह रेस प्रतियोगिता वीर लोरिक स्टेडियम से प्रारंभ होकर बालक वर्ग की रेस थाना बासडीह रोड से तथा बालिका वर्ग की रेस काशीराम आवास योजना टकरसन से पुनः वापस स्टेडियम तिराहे पर आकर समाप्त होगी।अधिकारी जवाहर लाल यादव ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक बालक-बालिका खिलाड़ी 23 जनवरी से 25 जनवरी की शाम 4 बजे तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया पहुंचकर अपना पंजीकरण करा कर चेस्ट नंबर प्राप्त कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। दोनों वर्गो के प्रथम 6 स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।