मऊ । मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सोनी धापा खंडेलवाल बालिका इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया। रैली में सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज,जीवन राम इंटर कॉलेज के एन.सी.सी.के बच्चे एवं रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज भीटी के स्काउट गाइड के बच्चे,मुस्लिम इंटर कॉलेज,तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज इस तरह से लगभग कुल 2000 बच्चों द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया। रैली में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बच्चों द्वारा नारा लगाया गया। बच्चों द्वारा निकाली गयी रैली सोनी धापा खंडेलवाल बालिका इंटर कॉलेज के मैदान से बाल निकेतन होते हुए भीटी चौराहे से पहले भीटी गांव होकर राजकीय जिला चिकित्सालय होते हुए सोनी धापा के मैदान में आई,रामस्वरूप भारती के बच्चे स्कूली बैंड बाजा के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किए।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा अभियान,प्रधानाचार्य सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज,राजेश कुमार तिवारी रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज, वंदना गुप्ता सहित भारी संख्या में बच्चे एवं अध्यापक उपस्थित रहे।