कोपागंज। बुधवार को नगर क्षेत्र केहुसापुरा मौहल्ले में बुधवार को चलाएं गये विधुत चेकिंग अभियान के अन्तर्गत करीब बीस घरों में चेकिंग के दौरान पांच अवैध कनेक्शन पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए केबिल खम्भे से काट दी गई। जबकि आधा दर्जन लोगों को बकाए बिजली बिल जमा करने की चेतावनी दी गई।जेई सुनील कुमार ने बताया कि अवैध कनेक्शन को लेकर विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।कहां कि जिन लोगों के पास बिजली कनेक्शन नहीं है।वे कनेक्शन करा लें अन्यथा चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बिजली के दौरान मुहल्ले में अवैध कनेक्शन से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।