मुहम्मदाबाद गोहना । हिमांचल प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष वंदना योगी का दो दिन का प्रवास विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना में है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा के अंतर्गत चार कार्यक्रमों में शिरकत की। पब्लिक महिला शहर पीजी कालेज के परिसर में जहां उन्होंने नवमतदाताओं को संबोधित किया वहीं मुहम्मदाबाद गोहना व रानीपुर ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी संचालिकाओं एवं आशा बहुओं, लाभार्थियों समेत विभिन्न कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। याकूबपुर में बूथ समिति के कार्यकर्ताओं संग बैठक में भी हिस्सा लिया।उक्त कार्यक्रमों के अंतर्गत मुख्य अतिथि पद से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने नवमतदाताओं का आह्वान किया कि वह अपने मत का शत प्रतिशत प्रयोग करें। लोकतंत्र में हर एक मत का महत्व एक समान है। चाहे वह आपका हो या राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री का। ब्लॉक सभागार में आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी बहनों को संबोधित करते हुए वंदना योगी ने कहा कि आप सभी माताएं निरंतर घर और घर के बाहर देश की सेवा में लगी हुई है। आप भी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिस प्रकार माँ अपने बच्चे का टीका भूल जाती है लेकिन आप लोग नहीं भूलती उसी प्रकार मतदान भी नहीं भूलना है। जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी आप सब नौनिहालों की चिंता करती हैं, ठीक उसी प्रकार देश के नवनिर्माण में भी आपका योगदान अपेक्षित रहेगा। रानीपुर ब्लॉक परिसर में उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेते हुए बूथ समिति के साथ बैठक किया तथा ग्रामसभा याक़ूबपुर में भी बूथ समितियों के सदस्यों संग बैठक में प्रतिभाग किया।उक्त कार्यक्रमों को विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चंद एव कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने भी संबोधित किया। संचालन मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने किया। इन कार्यक्रमों में भाजपा नेत्री व विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना की निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी पूनम सरोज, ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह, इंटर कालेज बरामदपुर की प्रधानाचार्या साजिया रहमान, अजय सिंह कक्कू, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज सिंह, ज्योति सिंह, कवल गिरी, करहां मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह, रानीपुर मंडल अध्यक्ष योगेश सिंह और खुरहट मंडल अध्यक्ष सुमित राय सहित सैकड़ों महिला-पुरुष, युवक-युवतियां एवं पार्टी के पदाधिकारी व देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।