दोहरीघाट । कस्बे में अंतिम दिन एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाया गया। जिसमें कुल 70 उपभोक्ताओं ने कैंप पर पंहुच कर ओटीएस में अपना पंजीकरण कराया। साथ ही विभाग ने करीब 15 लाख रुपए की धनराशि भी वसूल कर जमा कराया।अवर अभियंता प्रकाश वर्मा ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों की रोज से अधिक संख्या रही। पंजीकरण कराने वाले किसानों व एक किलोवाट तक के भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत तक सरचार्ज (विलंब भुगतान अधिभार) में छूट का लाभ लिया। इसके अलावा एक किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को 90 प्रतिशत तक सरचार्ज से छूट का फायदा उठाया। उन्होंने बताया कि कस्बे में लगे कैंप पर कुल 70 उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ लिया। इसके अलावा विभाग ने करीब 15 लाख रुपए की धनराशि भी वसूल कर जमा कराया है। वहीं 4 के मीटर व 9 उपभोक्ताओं के बिल कि शिकायत को दूर किया गया। इस दौरान एसडीओ अमित गुप्ता जेई प्रकाश वर्मा संजय अभिषेक राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।