आजमगढ़। वादी प्रमोद कुमार सिंह पुत्र स्व कमला प्रसाद सिहं निवासी ग्राम-पूरेदयाल (कसेरू), थाना-सुरेरी, जिला-जीनपुर की लड़की पल्लवी सिंह WHO कार्यालय आजमगढ़ में कार्यरत थी जिसकी शादी का दिनांक 20.02.2024 को नियत होकर दिनांक 10/05/2023 को वरक्षा कार्यक्रम गौरव कुमार सिंह पुत्र सूर्यजीत सिंह उर्फ टप्पे सिंह निवासी ग्राम सिंगेरा, थाना मरदह, जिला गाजीपुर के साथ सम्पन्न होकर शादी होना तय था। दिनांक 24.08.2023 को गौरव कुमार सिंह के पिता सूर्यजीत सिंह के द्वारा वादी की लड़की की मृत्यु की सूचना दी गयी। जब प्रमोद कुमार सिंह अपनी लड़की के पास पहुँचे तो वहाँ उन्हें ज्ञात हुआ कि उनकी लड़की पल्लवी सिंह के पास लगभग एक सप्ताह से उपर्युक्त गौरव कुमार सिंह आकर रह रहा था औऱ वादी की लड़की के मृत्यु के समय भी यह कमरे पर मौजूद था। जिस पर वादी मुकदमा प्रमोद कुमार सिंह द्वारा उपर्युक्त गौरव कुमार सिंह पिता सूर्यजीत सिंह भाई चन्दन सिंह राना, माता रमा सिंह द्वारा मिलकर उसकी लडकी की हत्या कर देनें के संबंध में दिनांक 31/08/2023 को अभियोग पंजीकृत कराया गया। दिनांक 15.12.23 को निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गौरव कुमार सिंह पुत्र सूर्यजीत सिंह उर्फ टप्पे सिंह निवासी ग्राम सिगेरा थाना मरदह जिला गाजीपुर को समय करीब 13.50 बजे रोडवेज पूर्वी गेट पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के साथ थाना कोतवाली आजमगढ़ आकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।