आजमगढ़ वाराणसी रेल मार्ग में सराय रानी स्टेशन फिर से रेलवे स्टेशन प्रस्तावित होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। रानी की सराय रेलवे स्टेशन यानी सराय रानी स्टेशन दोहरीकरण के दौरान सराय रानी हाल्ट बना दिया गया था।रानी की सराय बाजार में सराय रानी रेलवे स्टेशन वर्षों पुराना स्टेशन है यहां केवल पैसेंजर ट्रेनों का ही ठहराव होता है लेकिन हाल ही में इसे सराय रानी हॉल्ट बना दिया गया। दोहरीकरण के उद्घाटन के समय बाजार वासियों ने जब इसका विरोध किया तो रेलवे के उच्च अधिकारियों ने स्टेशन पर लिखें बोर्ड आदि पर हाल्ट को पेट से पुतवाकर हटवा दिया लेकिन टिकट आदि सराय रानी हाल्ट ही लिखा आता है । वही आजमगढ़ वाराणसी रेल मार्ग के लिए काफी लंबे समय से मांग चल रही था। सर्वे में सराय रानी स्टेशन का नाम प्रस्तावित होने से रानी की सराय बाजार वासियो में खुशी की लहर दौड़ गई।