आजमगढ़।गंभीरपुर थाना के उपनिरीक्षक ओंकार नाथ पाण्डेय शनिवार को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर जल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना के उप निरीक्षक ओमकार नाथ पाण्डेय मय हमराह द्वारा मोहिउद्दीनपुर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान 01 संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसकी तलाशी ली गयी तो अभियुक्त अकबाल उर्फ इकबाल पुत्र जौव्वाद उर्फ जउवाद निवासी फैजुल्लापुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 34 वर्ष के पास से 01 असलहा व 01 कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को समय रात्रि लगभग 9 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-416/23 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।