आलोक रंजन, ब्यूरो, अंबेडकरनगर l जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/निपुण टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकासखंड भियांव, जलालपुर, टांडा तथा टांडा नगर पालिका के प्रगति की विंदुवार समीक्षा की गई बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी भियांव , खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर एवं खंड शिक्षा अधिकारी टांडा ने पीपीटी के माध्यम से अपने विकासखंड की रिपोर्ट प्रस्तुत की ऑपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत, शिक्षक चौपाल, न्यू डायस सूचना, जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की गई। प्रत्येक विकास खण्ड के बाटम 5 के स्कूलों के प्राध्यापकों को भी बुलाया गया था।विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, एमडीएम भोजन ,बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों को मोटिवेट किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एमडीएम के भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गएबैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्यक, ए आर पी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।