आजमगढ़ । मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना ने बताया हे कि शासन के निर्देश के क्रम में अध्योध्या मे नव निर्मित श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश के जनपद में दिनांक 14 जनवरी 2024 मकरसंक्रान्ति से दिनांक 22 जनवरी 2024 तक समस्त श्री राम मन्दिरों, श्री हनुमान मन्दिरों, महर्षि वाल्मीकि मन्दिरों आदि में रामकथा, रामायण पाठ, भजन/किर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।उन्होने बताया कि इस परिप्रेक्ष्य में वाल्मीकि रामायण में उल्लिखित श्री राम जी के आदर्शों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनमानस को अभियान से जोड़े जाने तथा उक्त अवसर पर मन्दिरों में दीप प्रज्ज्वलन/दीप दान के साथ-साथ पंजीकृत कलाकारों तथा भजन/कीर्तन मण्डलियों के द्वारा रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण/रामचरितमानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड का सुव्यवस्थित आयोजन कराये जाने की दिशा में जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय समितियों का गठन व नोडल अधिकारी नामित किये जाने, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, आशा बहुएं, ए०एन०एम०, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सहायक से समुचित सहयोग के साथ ही कार्यक्रम आयोजित किये जाने वाले मन्दिरों का चिन्हीकरण, प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर समुचित साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कराते हुए अपेक्षित सूचना संस्कृति विभाग के पोर्टल https://culturalevents.in/ramotsav पर जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद आजमगढ़ के माध्यम से अपलोड/उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है।कार्यक्रम की विस्तृत तैयारी/रूपरेखा तैयार किये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में तिथि व समय निर्धारित कराते हुए समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण के साथ आवश्यक बैठक कराते हुए अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।