घोसी। नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में समय पर नही रहने, लिपिक के मनमाने रवैये व बिना बोर्ड की बैठक कराए संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति आदि का गम्भीर आरोप लगाते हुए नगर पंचायत के सभासदों ने उपजिलाधिकारी घोसी सुमित कुमार सिंह को पत्रक दे कार्यवाही की माँग किया है। सभासदों ने पत्रक में आरोप लगाया है कि अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार अपने कार्यालय में नही बैठते है।जिससे सभी कार्य रुके हुए है। बिना बोर्ड की बैठक के ही संविदा कर्मियों की नियुक्ति कर लिया गया है। लिपिक राकेश पाण्डे पर घोटाले का आरोप लगाते हुए अन्यत्र स्थानांतरित करने की माँग किया। पत्रक देने में सभासद अजीत कुमार सोनकर, नजराना,नेस सार अहमद,चयना, धर्मावती सहित दर्जनों शामिल रहे।