आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के जमीन सिधारी के निवासी पीड़ित ने बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित गोपाल प्रसाद गुप्ता के अनुसार उसकी सिधारी पर ही किराने की दुकान है और दुकान से थोड़ी दूर पर ही एक किराए के कमरे में कुछ दिनों पूर्व गोरखपुर का निवासी दीपक कुमार रहता था। जो पिछले 6 माह में सामान खरीदने के लिए आता था। इसी बहाने संपर्क कर लिया और बाद में अपने घर रुपए की आवश्यकता होने और अपनी चार पहिया गाड़ी बेचने का झांसा दिया। पीड़ित उसके झांसी में आ गया और गाड़ी खरीदने के लिए 4 लाख 57 हजार रुपए विभिन्न माध्यम से दीपक कुमार को अलग-अलग दिनों में दे दिया गया। पीड़ित 14 दिसंबर को गोरखपुर गाड़ी लेने जब गया तब दीपक कुमार दिनभर उसको घूमाता रहा। फिर शाम को किसी भी गाड़ी की खरीद बिक्री के लिए बातचीत होने और पैसा लेने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने 17 दिसंबर को सिधारी थाना पर सभी डॉक्यूमेंट के साथ इसकी सूचना दी। लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। पीड़ित ने बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। सुनते हैं पीड़ित ने क्या जानकारी दी।