इन्दारा । स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के लखनी मुबारकपुर निवासी जगदीश मिश्रा उम्र 75 पुत्र स्व विश्वनाथ मिश्रा अपनी पुत्री इन्द्रा पाण्डेय उम्र 40 के साथ दो पहिया वाहन पर सवार होकर किसी कार्यवश लखनी मुबारकपुर से सेमरी जमालपुर की ओर जा रहे थे। उक्त दोनों पिता पुत्री स्थानीय कोतवाली के सेमरी जमालपुर स्थित अदरी मधुबन शहीद मार्ग पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्ेलर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुजुर्ग जगदीश मिश्रा ट्रेलर के पहिये के नीचे आ गये और उससे कुचलकर उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि ठोकर लगने के बाद उनकी पुत्री सडक के किनारे दूसरी तरफ जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर जुटे और 112 डायल नंबर और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मझवारा चौकी की पुलिस व कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिये अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माअम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया।