अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर नॉर्वे की सरकार को घेरा था। इस पर नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर खुद को इन सभी बातों से अलग बताया और ट्रंप को साफतौर पर कह दिया कि नोबेल पुरस्कार देने का फैसले से नॉर्वेजियन सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।
नॉर्वे के पीएम ने ट्रंप को दिया जवाब
नॉर्वे के प्रधानमंत्री ने बताया, 'मैंने राष्ट्रपति ट्रंप सहित सभी को साफ तौर पर समझाया है और ये बात सभी जानते हैं कि यह पुरस्कार एक स्वतंत्र नोबेल समिति देती है, न कि नॉर्वेजियन सरकार। नॉर्वे के पीएम ने बताया कि उन्होंने ये जवाब ट्रंप के मैसेज के जवाब में दिया है।'
जोनास गहर स्टोर ने आगे बताया, 'मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यह एक टेक्स्ट मैसेज है जो मुझे कल दोपहर राष्ट्रपति ट्रंप से मिला था। यह उसी दिन पहले भेजे गए मेरे एक छोटे टेक्स्ट मैसेज के जवाब में आया था, जो मैंने अपनी और फिनलैंड के राष्ट्रपति की ओर से भेजा था।'
ट्रंप को नोबेल न मिलने का मलाल
ट्रंप ने नॉर्वे के पीएम को लिखा था, 'यह देखते हुए कि आपके देश ने 8 से ज्यादा युद्ध रोकने के लिए मुझे नोबेल शांति पुरस्कार नहीं दिया, अब मुझे पूरी तरह से शांति के बारे में सोचने की कोई बाध्यता महसूस नहीं होती, हालांकि मेरे लिए शांति हमेशा अहम रहेगी, लेकिन अब मैं सोच सकता हूं कि संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए क्या अच्छा और सही है।'