कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकरनगर जनपद में फाइनेंस पर खरीदी गई एक एक्स-रे मशीन को अवैध रूप से कब्जे में रखे जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मशीन का पूरा भुगतान उनके द्वारा किया गया है और सभी वैध दस्तावेज उनके पास सुरक्षित हैं, इसके बावजूद बसखारी क्षेत्र के एक डायग्नोस्टिक सेंटर संचालक ने मशीन को न तो वापस किया और न ही किसी प्रकार का भुगतान किया। पीड़ित के अनुसार मशीन को अनधिकृत तरीके से ले जाते समय की वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के रूप में वैध बताया जा रहा है। बार-बार वैधानिक मांग के बावजूद मशीन लौटाने से साफ इनकार किया जा रहा है, जिससे मामला विश्वासघात और आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि थाना बसखारी में शिकायत दिए जाने के बावजूद अब तक न तो प्राथमिकी दर्ज की गई है और न ही मशीन की बरामदगी कराई गई है। इस निष्क्रियता के चलते आरोपी को संरक्षण मिलने के आरोप लग रहे हैं और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाए, मशीन की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित हो और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और न्याय की दिशा में ठोस कदम उठाता है।
फाइनेंस पर ली गई एक्स-रे मशीन हड़पने का आरोप, न FIR दर्ज—न मशीन बरामद, पुलिस की चुप्पी पर सवाल
जनवरी 28, 2026
0
Tags