7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम हिस्सा नहीं लेगी। बांग्लादेश के टूर्नामेंट से हटने के बाद पाकिस्तान के भी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर संशय बना हुआ है। बांग्लादेश की जगह तो स्कॉटलैंड ने ले ली। अब सवाल है कि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने का फैसला करता है तो उसकी जगह कौन लेगा?
पाकिस्तान अगर टूर्नामेंट से हटा तो कौन-सी टीम को मिलेगा मौका?
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी किस्मत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के हाथों में सौंप दी है और अब वही तय करेंगे कि पाकिस्तान 2026 टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगा या नहीं। उनकी भागीदारी पर आखिरी फैसला अगले कुछ दिनों में आ जाएगा।
अगर पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से हट जाती है, तो वह आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से हटने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। हाल ही में, बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था, क्योंकि आईसीसी ने उनके मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने से इनकार कर दिया था।
बीसीबी ने भारत में उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए आईसीसी को उनके मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने ठुकरा दिया था।
वहीं, इसके बाद स्कॉटलैंड को बांग्लादेश का रिप्लेसमेंट बनाया गया। इस फैसले के बाद मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश का सपोर्ट करते हुए कहा,
युगांडा टीम को होगा फायदा?
अगर पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट का बहिष्कार करता है, तो युगांडा को इसका फायदा होगा। वे पाकिस्तान टीम की जगह लेगी। युगांडा 2024 टी20 विश्व कप का हिस्सा था, लेकिन वे 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकामयाब रही। ऐसे में जानते हैं कि कैसे युगांडा पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनकी जगह ले सकता है?
क्यों युगांडा को मिलेगा मौका?
आईसीसी के नियमों के अनुसार, आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहने वाली शीर्ष रैंकिंग वाली टीम, टूर्नामेंट से हटने वाली टीम की जगह लेती है। आईसीसी रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश की जगह ली है।
युगांडा दूसरी सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम है, जो 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। वे टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज है और पाकिस्तान की जगह ले सकती है।
2024 टी20 विश्व कप में युगांडा का परफॉर्मेंस
युगांडा ने टी20 विश्व कप में पहली बार डेब्यू साल 2024 में किया था, जहां 4 मैचों में से केवल एक मैच में उन्हें जीत मिली थी। पीएनजी के खिलाफ उन्होंने 78 रन के लक्ष्य को चेज कर लिया था, जबकि अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। युगांडा टी20 विश्व कप 2026 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी।