देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों और उनके पटल सहायकों को ई-ऑफिस संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।
आज आयोजित प्रशिक्षण में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से फाइलों का संचालन ई-ऑफिस के माध्यम से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभी तक ई-ऑफिस में लॉगिन नहीं किया है, उन्हें आज ही लॉगिन करना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के साथ बैठकर लॉगिन प्रक्रिया सीखें और सभी लंबित फाइलों का संचालन तुरंत ई-ऑफिस में करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी और रजिस्टार स्टाम्प सहित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर फाइलों का संचालन ई-ऑफिस से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सामान्य फाइलों और छुट्टी के आवेदन भी ई-ऑफिस के माध्यम से ही हों। साथ ही, हर दिन कार्यालय में आने और जाने के समय लॉगिन करना अनिवार्य होगा। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा यह पालन नहीं किया जाएगा, उनका जनवरी माह का वेतन रोका जाएगा।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-ऑफिस संचालन की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण भी प्रदान किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनआर वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, एआईजी स्टांप, डीसी मनरेगा, जीएम डीआईसी, जिला उद्यान अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी और उनके पटल सहायकों ने भाग लिया।