देवल, ब्यूरो चीफ,घोरावल, सोनभद्र। जनपद के विख्यात ऐतिहासिक गुप्तकाशी के नाम से प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर में बसंत पंचमी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमा महेश्वर के दर्शन पूजन के लिए उमड़ी। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के चरणों में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं ने मत्था टेका।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन भगवान भोलेनाथ का तिलक होता है। शिवद्वार मंदिर धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है। मंदिर के पुजारी सुरेश गिरी ने बताया कि मंगलवार की भोर 5 बजे मंगला आरती के पश्चात गर्भगृह का कपाट श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन वंदन के लिए खोल दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है। मंदिर में उमा महेश्वर का श्रृंगार सोमवार से शुरू हो गया था। मंदिर के पुजारियों व गिरी समाज के स्थानीय कलाकारों द्वारा उमा महेश्वर का श्रृंगार बड़े ही मनमोहक ढंग से किया गया। बाबा भोलेनाथ तथा मां पार्वती की प्रतिमा को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया। मंदिर की साज सज्जा सजावट आकर्षक फूल माला व झालरों से सजी रही। उमा महेश्वर के दर्शन पूजन करने के लिए अपने जनपद के अलावा मिर्जापुर तथा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के कई गांवों के श्रद्धालु शिवद्वार पहुंचे।
.jpeg)