देवल, ब्यूरो चीफ,शक्त्तिनगर, सोनभद्र। शक्तिनगर स्थित मां ज्वालामुखी शक्तिपीठ धाम में अयोध्या स्थित भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर सेवा और समर्पण का भाव देखने को मिला। इस अवसर पर मंदिर परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समाज के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। ठंड के मौसम को देखते हुए यह पहल जरूरतमंदों के लिए राहतकारी साबित हुई। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित श्लोकी प्रसाद मिश्र ने बताया कि भगवान रामलला मंदिर की
प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर यह सेवा कार्य समाज के सहयोग से किया गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों के साथ ही समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना ही सच्ची भक्ति है। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में भक्ति और सेवा का विशेष वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को जारी रखने की बात कही। यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश देता नजर आया।
.jpeg)