देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना दीदारगंज क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में हत्या के प्रयास के तहत वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार था और भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
थाना दीदारगंज जनपद आज़मगढ़ पर पिछले वर्ष बीस अक्टूबर को दो पक्षों के मध्य हुई मारपीट की घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। यह मुकदमा उ0नि0 श्सुरेन्द्र सिंह यादव की लिखित तहरीर पर इन्द्रजीत, वीरेन्द्र, रंजीत गौतम, कमलाकान्त, संजय एवं बब्लू पुत्रगण क्रमशः सुखदेव व विजय बहादुर, निवासी ग्राम डीहपुर, थाना दीदारगंज, जनपद आज़मगढ़ के विरुद्ध दर्ज हुआ था।
उक्त मुकदमे में अभियुक्त संजय फरार चल रहा था। सोमवार को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह का0 उपेन्द्र कुमार विवेचना के क्रम में क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान फूलेश बाजार में मुखबिर खास से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त संजय दीदारगंज चौराहे के पास खड़ा है और भागने की तैयारी में है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दीदारगंज चौराहे पर दबिश देकर घेराबंदी की और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम डीहपुर, थाना दीदारगंज, जनपद आज़मगढ़ बताया।