देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में हिंडाल्को रेणुकूट टीम का औद्योगिक भ्रमण हुआ। टीम का नेतृत्व एवीपी सोनाली साओ ने किया। इस अवसर पर टीम ने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें उद्योग-तैयारी, कौशल विकास एवं करियर संभावनाओं के विषय में मार्गदर्शन प्रदान किया।
सोनाली और टीम प्रमुख ने विद्यार्थियों की करियर आकांक्षाओं के बारे में जानकारी लिया तथा उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप स्वयं को तैयार करने पर बल दिया। इसके उपरांत टीम ने संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं इलेक्ट्रिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एवं लैंग्वेज लैब का अवलोकन किया और संस्थान की आधुनिक अधोसंरचना की सराहना की। संस्थान के निदेशक प्रो जीएस तोमर के प्रयासों की विशेष प्रशंसा की गई। हिंडाल्को रेणुकूट टीम का स्वागत एवं भ्रमण का समन्वयन प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समन्वयक डॉ अरविन्द कुमार तिवारी एवं डॉ भावना अरोरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. डीके त्रिपाठी, डॉ. हिमांशु कटियार, डॉ. अमोद कुमार तिवारी, डॉ. राज कुमार पटेल, डॉ. पीके वर्मा, दीपक एवं प्रशांत पांडेय सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य उपस्थित रहे। टीम प्रमुख ने आश्वस्त किया कि भविष्य में संस्थान के विद्यार्थियों की भर्ती तथा औद्योगिक भ्रमण को लेकर हिंडाल्को रेणुकूट सकारात्मक पहल करेगा।
