देवल संवाददाता,बलिया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने शुक्रवार को बलिया स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) का दौरा किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था और आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान सांसद शेखर ने कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के साथ विस्तृत चर्चा की। बातचीत का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था और सुविधाओं को मजबूत करना था। छात्रों, शिक्षकों और शोध गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
विश्वविद्यालय के समग्र और दीर्घकालिक विकास को ध्यान में रखते हुए भविष्य की कार्ययोजना पर भी सार्थक चर्चा हुई। इसका लक्ष्य जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का एक सशक्त केंद्र बनाना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।