देवल संवाददाता, बलिया कलक्ट्रेट में शुक्रवार को हिन्द पूर्वांचल किसान यूनियन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को संबोधित दो अलग-अलग मांगों का ज्ञापन डीएम प्रतिनिधि को सौंपा। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि भरौली गोलंबर पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती की मूर्ति और पार्क को गंगा पर नए पुल के निर्माण के कारण छेड़छाड़ का खतरा है।
उन्होंने कहा कि यह मूर्ति 1993 में पूर्व विधायक सुधीर राय के नेतृत्व में तत्कालीन राज्य मंत्री कल्पनाथ राय द्वारा स्थापित की गई थी। भरौली चौराहा का उद्घाटन 1990 में क्षेत्रीय विधायक गौरी भैया ने किया था। यह स्थान क्षेत्र के गांव, गरीब और किसानों की आस्था से जुड़ा है।
यूनियन ने मांग की कि स्वामी सहजानंद सरस्वती की मूर्ति और पार्क के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए और यह वर्तमान स्थिति में ही भरौली गोलंबर पर स्थापित रहे। यह क्षेत्रीय जनता की भावनाओं का सम्मान है।किसानों ने अपनी दूसरी मांग में कहा कि मोथा तूफान के कारण किसानों को भारी फसल क्षति हुई थी। इसके बाद सर्वेक्षण भी हुआ, लेकिन आज तक किसानों को नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है।
उन्होंने सरकार से तत्काल किसानों को मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर किसान नेता कमलदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, गंगेश्वर सिंह, ओम प्रकाश कुशवाहा, वंश नारायण, डॉ. अनिल, विजेंद्र राय और गोपाल जी राय सहित कई सदस्य मौजूद रहे।