कौमी इंटर कॉलेज टांडा में परीक्षा पर चर्चा एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा में अधिक से अधिक अंक अर्जित करने के लिए परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन कौमी इंटर कॉलेज टांडा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर रहे। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी छात्र-छात्रा लिखने की प्रैक्टिस अवश्य करें, अन्यथा परीक्षा में प्रश्न छूट जाएंगे। पिछले 10 वर्ष का प्रश्न पत्र रिवीजन करने और सभी फॉर्मूला को एक साथ लिखकर रिवीजन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा की परीक्षा की तैयारी के लिए 20 दिन में प्रतिदिन 10 घंटे के हिसाब से अब केवल 200 घंटे ही बचे हुए हैं ऐसे में इस 20 दिन में कम से कम 20 घंटे उत्तर लिखने का अभ्यास अवश्य करें। जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों से कहा कि मेहनत करने से कभी न भागें जिंदगी में जो भी मुकाम मिलेगा वह मेहनत के दम पर ही मिलेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी के संयोजन में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान खान-पान का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने ग्रुप स्टडी करने पर भी जोर दिया। कहा कि ग्रुप स्टडी करने से जल्दी से चीज समझ में आती है। मैप प्रेक्टिस करने के लिए डीएम ने सुझाव दिए। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कहा कि जिस विषय में कमजोर हैं उसे पर विशेष ध्यान दें उन्होंने कहा कि जो भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे परीक्षार्थी 25 मिनट की पढ़ाई के बाद 5 मिनट के ब्रेक का फार्मूला अपनाएं। इससे अच्छे अंक हासिल होंगे और तैयारी भी अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि जो भी पढ़ाई करें उसका सप्ताह में एक बार रिवीजन अवश्य करें इससे जो भी पढ़ाई होगी वह हमेशा याद रहेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री त्र्यंबक तिवारी ने ने भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पहुंचकर परीक्षार्थियों को अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के टिप्स प्रदान किए। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज कुछ सीखने और समझने के लिए चार चरण होता है। सुनना, समझना, गुणना और बुनना। अपने हर घंटे का हिसाब खुद लें इससे वास्तविक टाइम मैनेजमेंट होगा। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी टांडा डॉक्टर शशि शेखर, पुलिस उपाधीक्षक टांडा शुभम कुमार ने भी सम्बोधित किया और टिप्स प्रदान किए। यह दौरान परीक्षार्थियों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों से परीक्षा से जुड़े तमाम सवाल भी पूछे जिनका अधिकारियों ने जवाब देकर छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया। इससे पहले परीक्षार्थियों को विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने भी अधिक से अधिक अंक अर्जित करने के लिए तमाम टिप्स दिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कौमी इंटर कॉलेज टांडा, एचटी इंटर कॉलेज, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज टांडा, आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा, आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा, सरस्वती विद्या मंदिर टांडा, जीजीआईसी टांडा, जीजीआईसी नगरपालिका टांडा, राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज, राजकीय हाईस्कूल फरीदपुर कुतुब, राजकीय हाईस्कूल डिहवा मोहिउद्दीनपुर, मंजरे हक इंटर कॉलेज टांडा, किसान इंटर कॉलेज पकड़ी भोजपुर, लालता प्रसाद इंटर कॉलेज मुबारकपुर, राम नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूलपुर सहित अन्य विद्यालयों के बच्चे मौजूद रहे। इस दौरान प्रमुख रूप से जीआईसी अकबरपुर के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव, नोडल टांडा डॉ तारा वर्मा, डॉ जयचंद, कौमी कॉलेज के प्रबंधक उबैदुर रहमान, प्रधानाचार्य राजेंद्रसिंह, अबुजर अंसारी, सिराज फाजिल, शकुंतला देवी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रियंका तिवारी और सिराज फाजिल ने किया।