कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकरनगर जनपद के थाना मालीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुवावां जमालपुर निवासी अखिलेश शर्मा की 19 वर्षीय पुत्री कु० अर्चना शर्मा दिनांक 24 जनवरी 2026 को प्रातःकाल घर के बाहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों के अनुसार युवती के अचानक गायब होने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।
पीड़ित पिता अखिलेश शर्मा ने बताया कि पुत्री के लापता होने के बाद उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। इसके बाद रिश्तेदारों से संपर्क किया गया तथा संभावित स्थानों पर भी तलाश की गई, बावजूद इसके युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया।
इसी बीच पीड़ित ने आरोप लगाया है कि ग्राम गुवावां जमालपुर निवासी रामप्रताप नामक युवक, जो ऑटो चलाने का कार्य करता है और जिसका मोबाइल नंबर 9696574063 बताया जा रहा है, को दिनांक 24.01.2026 को अंतिम बार युवती के साथ देखा गया था। जब पीड़ित द्वारा उक्त युवक से अपनी पुत्री के संबंध में जानकारी चाही गई तो युवक ने कथित रूप से अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया।
पीड़ित का कहना है कि उन्हें आशंका है कि उनकी पुत्री के गायब होने या गायब किए जाने में उक्त युवक की संलिप्तता हो सकती है तथा उसे इस मामले की जानकारी अवश्य है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर युवती की बरामदगी की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।