देवल संवाददाता, मऊ। गायत्री परिवार के सौ वर्ष पूर्ण होने पर वैदिक मंत्रों की सामूहिक अनुगूंज के बीच शारदा नारायण हास्पिटल स्थित शिव मंदिर सैकड़ों दीपों की जगमगाहट से झिलमिला उठा। गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भव्य दीप यज्ञ अनुष्ठान कार्यक्रम में दर्जनों भक्तों के मांत्रिक सामगान से वातावरण पवित्र और भक्तिमय हो उठा।मुख्य याजक प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने बताया कि गायत्री परिवार के सौ वर्ष पूर्ण होने पर हरिद्वार से आये कलश का नगर भ्रमण के उपरांत आयोजित दीप यज्ञ में लोक कल्याण,सामाजिक समरसता आपसी सौहार्द और लोक मंगल की कामना की गई। मंत्रबद्ध ऋचाओं से सैकड़ों दीप द्वारा यज्ञ किया गया। सनातन संस्कृति के रक्षार्थ आयोजित यह यज्ञ राष्ट्रीय सद्भावना से प्रेरित रहा। इस क्षण में डॉ एकिका सिंह,डॉ सुजीत सिंह,डॉ मधुलिका सिंह,डॉ राहुल कुमार, प्रमोद जी महाराज सहित गायत्री परिवार और नगर के गणमान्य उपस्थित रहे।