देवल संवाददाता, मऊ। दोहरीघाट स्थित विक्ट्री इंटर कॉलेज में शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा,सम्मान और वैचारिक विमर्श के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महात्मा गांधी एवं उनके विचारों की प्रासंगिकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं आयोजक संस्थाओं की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का आयोजन जिला गंगा समिति,मऊ द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। इसके पश्चात गांधी जी के जीवन,संघर्ष,त्याग और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर केंद्रित विचार प्रस्तुत किए गए। संगोष्ठी में यह रेखांकित किया गया कि आज के समय में भी गांधी जी के सत्य, अहिंसा,स्वावलंबन और स्वच्छता जैसे विचार समाज को सही दिशा देने में अत्यंत प्रासंगिक हैं।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में आयोजित विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे विद्यार्थियों में उत्साह और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार हुआ। साथ ही,महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए स्वच्छता आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गई, ताकि वे अपने विद्यालय,घर और समाज को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभा सकें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्ट्री इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शाश्वतनंद पाण्डेय ने महात्मा गांधी के दृढ़ निश्चय,अनुशासन और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गांधी जी का जीवन हमें सिखाता है कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भी बड़े से बड़े परिवर्तन संभव हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे गांधी जी के आदर्शों को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और एक जिम्मेदार नागरिक बनें।जिला परियोजना अधिकारी,जिला गंगा समिति मऊ,डॉ. हेमंत कुमार यादव ने अपने संबोधन में समाज में बढ़ती कुरीतियों और नैतिक पतन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन समस्याओं का समाधान गांधी जी के सिद्धांतों में निहित है। उन्होंने विद्यार्थियों को सत्य,अहिंसा,सामाजिक सद्भाव और स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को सत्य,अहिंसा और स्वच्छता की सामूहिक शपथ भी दिलाई,जिससे समाज और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी जिम्मेदारी और मजबूत हो सके।कार्यक्रम का संचालन रामाश्रय यादव द्वारा किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा यह संकल्प लिया गया कि महात्मा गांधी के विचारों को केवल स्मरण तक सीमित न रखकर व्यवहार में उतारा जाएगा,ताकि एक स्वच्छ,शांतिपूर्ण और सशक्त समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण जय प्रकाश मल्ल,अवधेश यादव,आनंद राय चंद्रभान मौर्य कलमा कर राय,मुकेश कुमार अर्जुन सिंह,विनोद सरोज अमित यादव उषा राय,सुधा कुमारी अनिशा,तपन मन्ना,शभाजीत,कृष्ण मोहन निगम,रत्नओज पाण्डेय,रजत कुमार,नरेंद्र कुमार सिंह,करुणेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
विक्ट्री इंटर कॉलेज में मनाया गया शहीद दिवस,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
जनवरी 30, 2026
0
Tags