देवल संवाददाता, मऊ। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्वाहन 11:00 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया गया। मौन धारण के पूर्व जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान शहीद हुए लोगों को याद करते हुए उनके योगदान की चर्चा की। उन्होंने बताया कि शहीदों के सम्मान में प्रतिवर्ष 30 जनवरी को दो मौन मिनट का मौन धारण कर उनके योगदान को हम याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।
इसके उपरांत राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवं स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत जिला अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई।राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम 30 जनवरी से 13 फरवरी के बीच संचालित होगा। लोगों को शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी मऊ जनपद के लोग और जिला प्रशासन इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह घोषणा करते हैं कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है।हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले के सभी संसाधनों का प्रयोग करेंगे। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न हीं किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे। हम शपथ लेते हैं कि आइए कुष्ठ से लड़े और कुष्ठ को इतिहास बनाएं। इस दौरान अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह,वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय गुप्ता सहित कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभागों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।