देवल संवाददाता, आजमगढ़ । जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में डायल 112 पर धर्म परिवर्तन की झूठी सूचना देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद सूचना को भ्रामक पाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़ क्षेत्र से डायल 112 पर कॉल कर यह दावा किया गया कि आशा व सरोज नाम की दो महिलाएं एक महिला का दूसरे धर्म में परिवर्तन करा रही हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। जांच में यह सूचना पूरी तरह झूठी पाई गई।
इसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाले की पहचान पिन्टू सरोज पुत्र फूलबदन, निवासी ग्राम भदसारी, थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़ के रूप में की। शुक्रवार को उपनिरीक्षक राम गोपाल त्यागी एवं हेड कांस्टेबल अनिल कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि डायल 112 या किसी भी आपात सेवा पर झूठी, भ्रामक अथवा अफवाहजनक सूचना देना दंडनीय अपराध है। इससे पुलिस संसाधनों का दुरुपयोग होता है और वास्तविक जरूरतमंदों को मदद मिलने में देरी हो सकती है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।