देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संगठित गिरोह के साथ मिलकर दुधारू पशुओं की चोरी कर उन्हें वध के लिए बेचने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।
थाना मुबारकपुर पर पंजीकृत मुकदमा यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त अलकमा उर्फ जुनैद पुत्र कमर उर्फ शफी अहमद, निवासी पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार किया ।
पुलिस के मुताबिक आरोपी एक संगठित आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो अपने गैंग लीडर व अन्य साथियों के साथ मिलकर दुधारू पशुओं की चोरी कर उन्हें वध हेतु बेचने जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देता रहा है। गिरोह की गतिविधियां जनपद स्तर पर फैली हुई थीं, जिससे आम लोगों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम पठानटोला, थाना कोतवाली जनपद मऊ स्थित उसके आवास से की गई।
पुलिस ने बताया कि लगभग 22 वर्षीय आरोपी के खिलाफ आज़मगढ़ जनपद के विभिन्न थानों में पशु चोरी, संगठित अपराध और अन्य गंभीर धाराओं में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक इतिहास को देखते हुए उस पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी।