कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना के अंतर्गत एनएफडीपी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के लिए *31 जनवरी को पंचायत भवन माधोपुर विकास खंड भियांव, तहसील जलालपुर में* एक वृहद पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में जिले के सभी मछुआ समुदाय से जुड़े व्यक्ति जैसे मछुआरे, नाविक, मछली पालन करने वाले, मछली विक्रेता, मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी, मत्स्यजीवी सहकारी समितियों के सदस्य आदि अपना निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य ने बताया कि CSC की सहायता से कैम्प का आयोजन मत्स्य विभाग द्वारा किया जाएगा।