कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।स्थानीय नगर पंचायत के बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर नगर पंचायत द्वारा पूर्व में नोटिस देने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। मंगलवार को अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटाया गया।इस दौरान बाजार में अफरातफरी मची रही।
नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर की बाजार में सड़क के किनारे पटरी पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। ईओ लक्ष्मी देवी चौरसिया द्वारा दुकानदारों को नोटिस जारी कर निर्धारित समय सीमा के अंदर अतिक्रमण हटाए जाने को कहा गया था। लेकिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार हुबलाल व थानाध्यक्ष अक्षय पटेल की मौजूदगी में राजेसुल्तानपुर चौक से थाना गेट के आगे तक तथा चौक से टीपी चौक तक जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को हटाया गया।अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान दुकानदारों में काफी आक्रोश दिखाई दिया।इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया ने कहा कि बाजार के अन्य मार्गों पर भी दुकानदारों को नोटिस दी जाएगी। समय सीमा के अंतर्गत यदि वे भी आक्रमण नहीं हटाए तो वहां भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया है यदि उस स्थान पर पुनः अतिक्रमण करने का किसी दुकानदार ने प्रयास किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी।
राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत द्वारा दो महीने पहले बाजार के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण कर चुके दुकानदारों को नोटिस देकर उसे हटाए जाने का फरमान जारी किया गया था। निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी लोगों ने मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटाया जिससे बाजार में जाम की समस्या आम हो गई थी। बाजार निवासी दिनेश सोनकर राजेश गुप्ता रामपाल विनोद गुप्ता संजय वर्मा चंदन मोदनवाल अंगद सोनकर संतोष मोदनवाल सतीश सिंह भारत मौर्य बच्चू लाल सोनकर कमलेश मद्धेशिया फागु सोनकर मुन्ना सोनकर बिहारी मौर्य मनोज सिंह विजय सोनकर अशोक सोनकर फूलचंद मौर्य दुनिया सिंह विभूति सिंह सहित अन्य दुकानों व मकानों पर बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। बुलडोजर द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में आक्रोश देखा गया लेकिन पुलिस बल के आगे किसी की नहीं चली।