18 से 20 जनवरी तक होने वाले भव्य महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी समितियों के तैयारियों के प्रगति की समीक्षा की
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद अम्बेडकरनगर में दिनांक 18 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले भव्य *"श्रवण धाम महोत्सव–2026"* की तैयारियों के संबंध मे जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव को सुव्यवस्थित, भव्य एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु गठित विभिन्न समितियों के नोडल एवं सहनोडल अधिकारियों के साथ तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से श्रवण धाम क्षेत्र को धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसे ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा महोत्सव के आयोजन हेतु गठित समस्त 25 समितियों के नोडल अधिकारियों से उन्हें सौंपे गए दायित्वों से संबंधित तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मंच व्यवस्था, अलाव, पेयजल, स्वच्छता, यातायात, पार्किंग, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था, आगंतुकों के आवागमन एवं बैठने की व्यवस्था, अतिथियों के आवास एवं स्वागत, मीडिया समन्वय सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। साथ ही, उन्होंने महोत्सव के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर भी प्रभावी कार्ययोजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रवण धाम महोत्सव जनपद की सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक आस्था एवं पर्यटन को नई दिशा देगा, अतः सभी अधिकारी इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती ज्योत्सना बंधु, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री रंजीत सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी अकबरपुर श्रीमती प्रतीक्षा सिंह, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, उपनिदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, सभी समितियों के नोडल एवं सहनोडल अधिकारी उपस्थित रहे।