देवल संवाददाता, गाजीपुर। अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.01.2026 को थानाध्यक्ष सादात मय टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में सादात स्टेशन के बगल खडहर में बलात्कार करने वाले अपराधी कही और घटना कारित करने के मकसद से थाना क्षेत्र में मौजूद हैं, अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सादात मय पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घेरघार कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। सवास मोड के पास खुद को घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से निशाना लगाकर फायर किया जाने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में संतुलित फायरिंग की गयी तो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गये। जिन्हें तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी सादात गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता घायल /गिरफ़्तार अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास –
1.राहुल भरद्वाज पुत्र पंचम भरद्वाज निवासी वार्ड न0-09 कस्बा सादात गाजीपुर उम्र 25 वर्ष
मु0अ0स0-89/2018 धारा- 147, 323, 352, 504, 506 थाना सादात गाजीपुर
मु0अ0सं0- 17/2026 धारा 70(1)/115(2)/351(3) BNS थाना सादात गाजीपुर
मु0अ0स0-18/2026 धारा 109(1) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादात गाजीपुर
अरून यादव पुत्र शीतल यादव निवासी ग्राम मरदापुर थाना सादात गाजीपुर उम्र 24 वर्ष
मु0अ0सं0- 17/2026 धारा 70(1)/115(2)/351(3) BNS थाना सादात गाजीपुर
मु0अ0स-18/2026 धारा 109(1) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादात गाजीपुर