देवल संवाददाता, गाजीपुर। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव थाना मरदह गाजीपुर मय हमराही व सुबच्चन राजभर पुत्र केशव राजभर, धर्मेन्द्र राजभर पुत्र सुबच्चन राजभर, रामबचन राजभर पुत्र स्व० केशव राजभर तथा निर्मला देवी पत्नी सुबच्चन राजभर के सहयोग से अभियुक्त लाल बाबू मौर्या पुत्र अजय मौर्या निवासी ग्राम बंका खास थाना कासिमाबाद गाजीपुर व पुनीत राय पुत्र अमरनाथ राय निवासी ग्राम शेरपुर कलां थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर को एक अदद रिवाल्वर 32 बोर, 02 अदद मोबाइल फोन सैमसंग व वीवो तथा 02 अदद पर्स में पीली धातु के 02 कंगन, 01 अंगुठी पीली धातु, 02 लाकेट पीली धातु एवं 03 लाकेट से युक्त एक हार का टुकड़ा पीली धातु तथा दूसरे पर्स में सफेद धातु 03 कंगन, 01 ब्रेसलेट, 02 जोड़ी बिछिया, 03 बिछिया चैन से युक्त, 01 जोड़ी पायल, 01 करधनी, मुड़ा हुआ प्लेट, 01 पायल का टूटा टुकड़ा, एक डिबिया में सफेद धातु के छोटे टुकड़े चोरी के व 03 अदद मोटरसाइकिल चोरी की बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/2026 धारा 317 (2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का पंजीकृत कराया था जिसे मा० न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया गया और जिला कारागार गाजीपुर में दाखिल करते समय अभियुक्त लालबाबू मौर्या पुलिस कर्मचारीगण को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 15/2026 धारा 261,262 बीएनएस पंजीकृत हुआ था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित कर तीन टीमों का गठन किया गया था। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18.01.2026 को प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव मय उ0नि0 सत्येन्द्र ओझा मय हमराह देखभाल क्षेत्र, रात्रि गस्त के दौरान थानाध्यक्ष बिरनो अजय यादव की सूचना पर गोविन्दपुर कीरत के पास दौराने पुलिस मुठभेड़ शातिर अपराधी लाल बाबू मौर्या पुत्र अजय मौर्या निवासी बंकाखास थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा पुलिस पर जान से मारने नियत से अपने पास लिये तमंचे से 02 फायर किया जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वास आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे अभियक्त के दोनों पैर में घुटने से नीचे गोली लगी और घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/2026 धारा 109(1), 317 (2) बीएनएस व 9/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस हिरासत से फरार 25 हजार इनामिया लालबाबू मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
जनवरी 18, 2026
0
Tags