देवल संवाददाता, आजमगढ। जिला महिला चिकित्सालय में राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. प्रियंका मौर्या ने कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। नवजात बच्चियों को बेबी किट, कम्बल और मिठाई के साथ सम्मानित किया गया।
आजमगढ़ जिले के जिला महिला चिकित्सालय में उ०प्र० राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा डॉ. मौर्या को बुके देकर सम्मानित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. मौर्या ने केक काटकर नवजात बच्चियों के जन्मोत्सव का जश्न मनाया।
कार्यक्रम में नवजात बच्चियों को बेबी किट, कम्बल और मिठाई उपहार स्वरूप वितरित किए गए, जबकि उनकी माताओं को शॉल देकर सम्मानित किया गया। डॉ. मौर्या ने माताओं को आश्वासन दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं और इन्हें बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की आवश्यकता है, ताकि ये समाज, देश और राष्ट्र के निर्माण में बराबर योगदान दे सकें।
उन्होंने कहा कि परंपरागत सोच बदलने पर जोर देते हुए कहा कि तभी बेटा-बेटी के अंतर को समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना के तहत बच्चियों की पढ़ाई के लिए 6 श्रेणियों में कुल 25,000 रुपये प्रदान किए जाने की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, संजय कुमार शाही (प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, चाइल्ड हेल्पलाइन आजमगढ़), प्रीति उपाध्याय (डिस्ट्रिक मिशन कोऑर्डिनेटर आजमगढ़) और सरिता पाल (केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर आजमगढ़) भी उपस्थित रहे।