केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार, 11 जनवरी को केरल के लिए अपना अल्टीमेट गोल बताया और यह संकल्प लिया कि वह एक दिन इस राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते हुए देखना चाहते हैं। शाह ने आगे कहा कि वो केरल में पार्टी के किसी सदस्य को मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं।
तिरुवनंतपुरम में अमित शाह ने स्थानीय निकाय चुनाव में जीतकर आए प्रतिनिधियों को संबोधित किया। भाजपा नेता ने केरल के विकास और राष्ट्र-विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए पार्टी के लक्ष्य के बारे में बात की और दावा किया कि यह काम केवल बीजेपी ही कर सकती है।
अमित शाह ने केरल के लिए रखा 'अंतिम लक्ष्य'
अमित शाह ने तिरुवनंतपुरम के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को मिली की जीत को ऐतिहासिक बताया। शाह ने पार्टी की इस जीत को भविष्य की योजनाओं की पहली सीढ़ी कहा।
अमित शाह ने बीजेपी की इस जीत पर कहा, 'यह जीत हमारा लक्ष्य नहीं, बल्कि हमारे लक्ष्य की ओर पहला कदम है। हमारा अंतिम लक्ष्य केरल में कमल चिह्न के तहत सरकार बनाना और राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाना है।'
शाह ने आगे कहा, 'हमारा लक्ष्य केरल को पूर्ण विकसित बनाना और राष्ट्रविरोधी ताकतों से केरल की रक्षा करना है। केरल में सदियों से चली आ रही आस्था की शक्ति की रक्षा करना है।'
बीजेपी ने हासिल की बड़ी जीत
स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की जीत से सत्तारूढ़ पार्टी सीपीआई (एम) की नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी की जीत ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में इस गठबंधन के 45 वर्षों के निरंतर शासन को खत्म कर दिया है।